‘कितना कमा लेते हो, और कहाँ नौकरी करते हो?’ यह वह प्रशन है जो किसी भी व्यक्ति से अनछुए नहीं रहे हैं। Sarkari Naukri / सरकारी नौकरी हर व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक रूप में लिया जाता है, क्योंकि शिक्षा जो कि आज के युग में व्यापारियों के लिए कमाई का साधन बन गया है, जिसके कारण स्कूल और कॉलेज की पढाई करने की फीस काफी बढ़ चुकी है तो हर व्यक्ति यह मानता है कि सरकारी नौकरी करके ही इस पर हुए खर्च को वापस ले सकते हैं।
अमूमन पाया गया है कि युवा वर्ग में नया व्यापार खोलने में रुचि बढ़ रही है, परन्तु नए व्यापार में अस्थिरता उन्हें इससे पीछे ले जाती है और नौकरी ढूढने में व्यस्त कर देती है। भारत मे नई नौकरी की कमी दस्तक दे चुकी है। कौशल युवा बिना नौकरी के स्वंय को असहाय महसूस करता है। नौकरी न मिलने के कारण वह गलत कार्य मे घुस जाता है। नौकरी की जरूरत इसीलिए भी है ताकि वह अपने घर को चला सके, अपने माता पिता की सेवा कर सके।
सरकारी नौकरी न मिलने के कारण
प्रत्येक व्यक्ति को नौकरी न मिलने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि व्यक्ति की उस कंपनी की आवश्यकता अनुसार खुद को साबित न कर पाना भी नौकरी न मिलने का कारण है, या आप वह कार्य करने हेतु नौकरी लेने गए परन्तु उस कार्य का सही शिक्षा व्यक्ति को न हो। परन्तु ज्योतिष शिक्षा में इसे कुंडली एवं गृह दोष में बांटा गया है।
कुंडली में सरकारी नौकरी के योग
यूँ तो सरकारी नौकरी मिलने में सबसे बड़ा सहयोग आप स्वयं करते हैं मेहनत करके। परन्तु किसी कारण वश आपने पाया होगा कि आपने बहुत मेहनत करने के बावजूद आप सरकारी नौकरी नहीं पाते, ऐसा इसीलिए क्योंकि आपकी कुंडली में असहयोग होना।
कुंडली दोष:- किसी व्यक्ति के समय पर नौकरी न मिलने का मुख्य कारण उसकी कुंडली में होने दोष हो सकते है। कुंडली दोष में मुख्यतः काल सर्प दोष , मांगलिक दोष और नक्षत्र दोष आपकी नौकरी में अड़चन के कारण बन सकते है इसलिए किसी योग्य पंडित से अपनी कुंडली दिखाए और इन दोषों का समय पर निवारण कराएँ। आपकी नौकरी में आने वाली अड़चने अपने आप दूर होने लगेगी।
गृह दोष:- वर्तमान समय में आपकी कुंडली में ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव आपकी नौकरी में अड़चन के कारण बन सकते है। जैसे शनि दोष , राहू दोष या मंगल दोष आदि। कुंडली में गृह दोष होने पर समय पर इनके निवारण हेतु उपाय जरुर करें।
निम्मनलिखित कुछ उपाय है जिससे व्यक्ति अपने जीवन मे अपनाए तो उसे मनचाही नौकरी मिल सकती है।
- हर व्यक्ति अपने जीवन काल में कुछ बनने का स्वप्न लेके चलता है, जिसे वह अपना लक्ष्य भी मान कर उसी दिशा में चलता है, उसी के लिए नियंत्रण मेहनत करता है। ठीक वैसे ही कई व्यक्ति के भीतर चिकित्सक क्षेत्र में नौकरी पाने का सपना होता है, उसके लिए इछुक व्यक्ति को चांदी का कड़ा कलाई में या चांदी का छल्ला अंगुली में सोमवार को धारण करें। शिव जी को नित्य प्रातः जल अर्पित करें। किसी निर्धन व्यक्ति को काली वस्तु का दान करें। ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें , शुरुआत सोमवार से करें।
- मेहनत हर व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार करता है, परन्तु फिर भी वह व्यक्ति नौकरी या अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असमर्थ रहता है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि व्यक्ति को सफल होने के लिए मेहनत के साथ दुआओं एवं भगवान के आशीर्वाद की भी आवश्यकता रहती है। अगर व्यक्ति को इंजीनियर बनने या इस क्षेत्र में नौकरी पाने का ख्वाब रखता है तो उसे लोहे का छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को शाम को धारण कर लेना चाहिए। पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर। दीपक जलाने के बाद शनि के वैदिक मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 108 बार जाप करें। ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें , शुरुआत शनिवार से करें।
- अगर आप उन व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्हें अपने नाम के आगे सीईओ लगाने का सपना है तो उस व्यक्ति को एक ओनेक्स चांदी में बनवाकर बुधवार सायं कनिष्ठा अंगुली में धारण कर लेना चाहिए तथा गणेश जी को नित्य प्रातः 3 बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। एक लड्डू खा लें और बाकी दो लड्डू , लोगों में बाँट दें , ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें , शुरुआत बुधवार से करें।
- अगर आप ऊपर दिए गए उपाय को करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं है और आपको सरकारी नौकरी में ज्यादा विश्वास हैं तो आप इन उपायों का साथ लें। सोना और ताम्बा बराबर मात्रा में मिलाकर एक अंगूठी बनवाएं। इस अंगूठी को रविवार दोपहर को दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करें । नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें , जल में रोली मिलाएँ। जल चढाने के बाद बर्तन में बची हुई रोली को माथे और कंठ पर लगाएं। लगातार 11 रविवार तक ये उपाय करें।