समाज में मौजूद हर व्यक्ति अपने अलग सोच , अलग व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। कभी दो भिन्न व्यक्ति एक दृश्य को एक समान देखे ऐसा बहुत कम बार पाया गया है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि सबकी पसंद और नापसंद व्यक्ति की सोच से सामने आते हैं। हर व्यक्ति की सोचने का दायरा कहाँ तक हो सकता है इसका ज्ञात हमें ज्योतिष विद्या में व्यक्तियों के Rashi Chakra और रूचि से पता चलता है। जानते हैं भिन्न राशियों के व्यक्तियों के व्यक्तित्व की।
मेष Rashi Chakra और रूचि(21 मार्च – 19 अप्रैल)
जो व्यक्ति मार्च के 21 तारीख या अप्रैल के 19 या इन दोनों तारीख के बीच की कोई भी तारीख में जन्म लिया तो उस व्यक्ति की राशि मेष मानी जाएगी । मेष राशि मे आने वाले व्यक्ति खेल में काफी रुचि रखते हैं । जिसमे कोई भी खेल हो सकता है चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबाल हो । इस राशि वाले लोग टीवी पर नए कार्यक्रम देखने के भी रुचि रखते हैं ।
वृषभ Rashi Chakra और रूचि(20 अप्रैल – 20 मई)
इन राशि मे उपलब्ध व्यक्ति खेलों में तो रुचि कम रखते हैं पर कला के क्षेत्र में यह अपना नाम करते हैं । कला के क्षेत्र में गायन कला, नृत्य कला इतियादी । यह अपने आपको कला में निपुणता लाने के लिए खुद को पूर्ण समर्पित कर देते हैं या कर देने में सक्षम है ।
मिथुन Rashi Chakra और रूचि(21 मई – 20 जून)
मिथुन राशि के व्यक्तियों की रुचि काफी निराली है । इस राशि के व्यक्ति खेल में निपुण तो होते हैं ही पर इनके अमूमन रुचि उन्ही खेलो में होती है जो जोखिम और उत्साह से भरपूर हो । इनकी रुचि बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेलों में काफी रहती है । इंटरनेट पर काम करना और पहेलियों को बुझाना भी इनकी रुचि की लिस्ट में शामिल है ।
कर्क Rashi Chakra और रूचि(21 जून – 22 जुलाई)
अब बात करते हैं कर्क राशि वालों की अब सब व्यक्तियों की रुचि खेल एवं कला के क्षेत्र में अव्वल आने की ही है तो किसी न किसी को घर का भी ख्याल रखना पड़ेगा तो उसके कर्क राशि के व्यक्ति सामने आते हैं । इनकी रुचि घर को सजाने संवारने में अधिक होती है तथा खाना बनाना भी कोई इनसे सीखे । इन्हें सफर करना, म्युसीयम यानी संग्रहालय में जाना, अध्ध्यन, प्राचीन वस्तुओं का संग्रहण, पुराने सिक्के व पोस्टकार्ड्स जमा करना भी काफी पसंद होता है|
सिंह Rashi Chakra और रूचि(23 जुलाई – 22 अगस्त)
सिंह राशि के व्यक्तियों में नए लोगो से मिलन की उम्मीद हर पल रहती है । इनकी रुचि उसी प्रकार की होती है जिसमे इन्हें नए व्यक्तियों से मिलने ला अवसर प्राप्त हो । जैसे कि नृत्य करना, चित्रकला, उत्साहपूर्ण खेल खेलना, संगीत सुनना इत्यादि| सिंह राशि अपने शौकों के कारण बहुत लोकप्रिय रहते है|
कन्या Rashi Chakra और रूचि(23 अगस्त – 22 सितम्बर)
कन्या राशि के व्यक्तियों का व्यक्तित्व इस राशि का चिन्ह ही बयान कर देता है । इसके चिन्ह में धरती की छवि बनी हुई है । इसलिए इस राशि के व्यक्ति कृषि से सम्बंधित शौक रखते है जैसे बागबानी, हस्तकला इत्यादि| साथ ही इनके पसंदीदा कार्यों में कुछ ऐसे कार्य भी होते है जिनमें दिमाग का इस्तेमाल होता है जैसे अध्धयन, लेखन, भाषाओं का सीखना, इन्टरनेट पर काम करना इत्यादि|
तुला Rashi Chakra और रूचि(23 सितम्बर – 22 अक्टूबर)
तुला राशि के व्यक्तियों की पसंदीदा रुचि संगीत में होती है । संगीत में रुचि यानी कि इस राशि के व्यक्तियों में गायन या संगीत कला भरी हुई होती है । इनके पास लेखन कला सफर करना, नए लोगों से मिलना, यह सब भी उपलब्ध है ।
वृश्चिक Rashi Chakra और रूचि(23 अक्टूबर – 21 नवम्बर)
वृश्चिक राशि के लोगो का ध्यान गुप्त विज्ञान में काफी होता है । गुप्त विज्ञान अर्थात योग करना, ध्यान लगाना यानी कि मैडिटेशन करना । इन सब के बारे में ज्ञान प्राप्त करना । इन्हें इतर इकठ्ठे करने का भी शौक है ।
धनु Rashi Chakra और रूचि(22 दिसम्बर – 21 दिसम्बर)
धनु राशि वालो की सोच और रुचि बहुत हद तक सिंह राशि से मिलती जुलती है यानी सफर करना, नए लोगो से मिलना । गायन, लेखन, अध्धयन करना जैसी चीज़े करना पसंद है|
मकर Rashi Chakra और रूचि(22 दिसम्बर – 19 जनवरी)
इस राशि के व्यक्तियों में शिल्प कला में महानता का दृश्य मिलता है । अध्धयन, बागबानी, कलात्मक कार्य, चित्रकला, बाहर खाना खाना इत्यादि मकर राशि के व्यक्तियों के चंद पसंदीदा कार्यों में से है|
कुम्भ Rashi Chakra और रूचि(20 जनवरी – 18 फ़रवरी)
इनमें जन्म से ही वैज्ञानिक दृष्टि होती है तभी इन्हें नए चीज की खोज करना अधिक लुभाता है । प्राकृतिक तौर से राशि वाले सामाजिक भी होते है इसलिए ये अधिकतर सामाजिक उत्सवों में उपस्थित रहते है|
मीन Rashi Chakra और रूचि(19 फ़रवरी – 20 मार्च)
मीन राशि के व्यक्तियों में लेखन, अध्धयन, संगीत सुनना, नृत्य, फ़िल्में देखना, वॉटर स्पोर्ट्स खेलना, अपने घर के लिए फर्नीचर एकत्रित करना इत्यादि शामिल है| इन्हें प्रयोग करना पसंद होता है| किसी दुसरे से प्रेरणा लेकर मीन राशि वाले अपना कुछ अविष्कार करने की क्षमता रखते है|