Purnima Date

Purnima Date 2020 – कब है Purnima Vrat Katha

Purnima हिंदू कैलेंडर अर्थात पंचांग की बहुत ही खास तिथि होती है। धार्मिक रूप से Purnima Date का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। दरअसल पंचांग में तिथियों का निर्धारण चंद्रमा की चढ़ती उतरती कलाओं के आधार पर किया गया है जिस तिथि को चंद्रमा अपने पूरे आकार में दिखाई देता है वह तिथि पूर्णिमा कहलाती है। एवं जिस तिथि को चंद्रमा दिखाई ही नहीं देता वह तिथि Amavasya कहलाती है। Amavasya पश्चात पड़ने वाली तिथि को चंद्र दर्शन की तिथि माना जाता है चंद्र दर्शन से पूर्णिमा तक के पूरे पखवाड़े को शुक्ल पक्ष कहा जाता है। पूर्णिमा का एक महत्व यह भी है कि इस दिन Purnima Date की समाप्ति भी होती है।

पूर्णिमा उपवास से लाइफ में कैसे सुख समृद्धि में वृद्धि होगी । एस्ट्रोयोगी पर इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से परामर्श करें।

Purnima Date का महत्व

Purnima Date हिंदू धर्म में बहुत मायने रखती है। बुध, कबीर, रैदास जैसी महान आत्माओं से लेकर रक्षाबंधन, होली जैसे त्यौहार भी पूर्णिमा तिथि पर ही मनाये जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी इस तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है। इस दिन चूंकि चंद्रमा अपने पूरे आकार में होता है इसलिये जातकों के मन पर चंद्रमा का प्रभाव पड़ता है।

वैज्ञानिक दृष्टि से भी देखें तो Purnima Date की अहमियत होती है। इस दिन समुद्रों में ज्वारभाटा आता है। चंद्रमा पानी को आकर्षित करता है। मनुष्य के शरीर में भी 70 फीसदी पानी होता है। इसलिये मनुष्य के स्वभाव में भी इस दिन परिवर्तन आता है।

शरद पूर्णिमा व्रत कथा व पूजा विधि

पृथ्वी में भिन्न भिन्न प्रकार के चार मौसम होते हैं किसी को गर्मी पसन्द है तो किसी को सर्दियां। सर्दियों को हिंदी में शरद ऋतु भी कहा जाता है। माना जाता है कि शरद ऋतु की शुरआत शरद पूर्णिमा से होती है।

2020 में कब-कब हैं Purnima Date

हिंदू वर्ष कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक मास में एक Purnima Date होती है। इस प्रकार 12 महीनों में 12 तिथियां पूर्णिमा की होती हैं। वर्ष 2020 में पूर्णिमा की तिथियां इस प्रकार हैं

पूर्णिमापूर्णिमा तिथि 2020
पौष पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 10 जनवरी 2020, दिन शुक्रवार , रात 2 बजकर 34 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त : 11 जनवरी 2020, दिन शनिवार , रात 12 बजकर 50 मिनट
माघ पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 8 फरवरी 2020, दिन शनिवार शाम 4 बजकर 1 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त : 9 फरवरी 2020, दिन रविवार , दोपहर 1 बजकर 2 मिनट
फाल्गुन पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 09 मार्च 2020, दिन सोमवार, सुबह 3 बजकर 3 मिनट
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 09 मार्च 2020, दिन सोमवार, रात 11 बजकर 17 मिनट
चैत्र पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 7 अप्रैल 2020, दिन मंगलवार, रात 12 बजकर 1 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 08 अप्रैल 2020, दिन बुधवार सुबह 8 बजकर 4 मिनट
वैशाख पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 7 अप्रैल 2020, दिन मंगलवार, रात 12 बजकर 1 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 08 अप्रैल 2020, दिन बुधवार सुबह 8 बजकर 4 मिनट
बुध पूर्णिमा 2020 / बुद्ध पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 06 मई 2020, दिन बुधवार, शाम 7 बजकर 44 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 07 मई 2020, दिन गुरुवार, शाम 4 बजकर 14 मिनट
ज्येष्ठ पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ:05 जून 2020, दिन शुक्रवार, सुबह 3 बजकर 15 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 06 जून 2020, दिन शनिवार, रात 12 बजकर 41 मिनट
आषाढ़ पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 04 जुलाई 2020, दिन शनिवार, सुबह 11 बजकर 33 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 05 जुलाई 2020, दिन रविवार, सुबह 10 बजकर 13 मिनट
गुरू पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 04 जुलाई 2020, दिन शनिवार, सुबह 11 बजकर 33 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 05 जुलाई 2020, दिन रविवार, सुबह 10 बजकर 13 मिनट
श्रावण पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ:02 अगस्त 2020, दिन रविवार, रात 9 बजकर 28 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 03 अगस्त 2020, दिन सोमवार, रात 9 बजकर 28 मिनट
भाद्र पूर्णिमा 2020 / भाद्रपद पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ:01 सितंबर 2020, दिन मंगलवार, सुबह 9 बजकर 38 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 02 सितंबर 2020, दिन बुधवार, सुबह 10 बजकर 51 मिनट
शरद पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ:30 अक्टूबर 2020, दिन शुक्रवार, शाम 5 बजकर 45 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 31 अक्टूबर 2020, दिन शनिवार, रात 8 बजकर 18 मिनट
कार्तिक पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ:30 नवंबर 2020, दिन रविवार, रात 12 बजकर 47 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 30 नवंबर 2020, दिन सोमवार, रात 2 बजकर 59 मिनट
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2020पूर्णिमा तिथि प्रारंभ:29 दिसंबर 2020, दिन मंगलवार, सुबह 7 बजकर 54 मिनटपूर्णिमा तिथि समाप्त: 29 दिसंबर 2020, दिन बुधवार, सुबह 8 बजकर 57 मिनट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top